Manmohan Singh Passes Away: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ( Manmohan Singh) का देर रात 10 बजे के करीब निधन हो गया। उन्हे देर शाम सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिस कारण दिल्ली के एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया था। लेकिन उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके जाने के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है... इसके बाद आज पूरे प्रोटोकॉल के साथ पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार किया जाएगा...
#manmohansingh #manmohansinghpassesaway #manmohansinghdeath #rahulgandhi #howmanmohanbecamefinanceminister #rahulgandhi #priyankagandhi #soniagandhi
~PR.338~ED.108~HT.336~GR.124~